श्रावस्ती के रामपुर कटेल में धार्मिक कार्यक्रम:सत्यनारायण कथा और भंडारे में संतों की उपस्थिति

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के न्याय पंचायत कोलाभार स्थित ग्राम सभा रामपुर कटेल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ। रामपुर कटेल में गुरु महाराज के स्थान पर श्री सत्यनारायण व्रत कथा का पाठ किया गया। कथा के उपरांत एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संचालकों में सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, केसरी लाल विश्वकर्मा और ओमप्रकाश विश्वकर्मा शामिल थे। उन्हें समस्त ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दूर से आए साधु-संतों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कथा की समाप्ति के बाद सभी साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किया और उपस्थित लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।

यहां भी पढ़े:  दिकौली में S.I.R फॉर्म भरे गए:मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम तेजी से जारी
Advertisement