महराजगंज में कर्मियों को सख्त निर्देश दिए: आयुष्मान कार्ड कैंप और टीकाकरण उत्सव में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा – Maharajganj News

2
Advertisement

महराजगंज के सदर सीएचसी सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन चल रहा है। सभी योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। इसके लिए सेंटर वाइज एएनएम को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। डिप्टी सीएमओ ने यह भी जानकारी दी कि 3 दिसंबर से टीकाकरण उत्सव शुरू हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि शून्य से पांच वर्ष तक के किसी भी बच्चे का टीकाकरण छूटना नहीं चाहिए। आशा कार्यकर्ताओं को ड्यू लिस्ट के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित करने और यू-विन पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त, आशा कार्यकर्ताओं को बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग करने, जिन लाभार्थियों की आभा आईडी नहीं बनी है, उसे अभियान के दौरान बनवाने तथा जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उनका भी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। बीसीपीएम लवली वर्मा ने भी कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर अनीता, सीमा, गीता, पुष्पा, नंदिनी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
यहां भी पढ़े:  किसान गेहूं बीज के लिए परेशान: रिसिया राजकीय कृषि बीज भंडार पर देरी, बुवाई प्रभावित - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement