तुलसीपुर में नाले की दीवार तिरछी, गुणवत्ता पर सवाल:नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जांच का आश्वासन दिया

3
Advertisement

तुलसीपुर नगर पंचायत में जल निकासी के लिए बन रहे नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। निर्माण कार्य शुरू होते ही नाले की एक दीवार तिरछी हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। यह घटना बलरामपुर चौराहे पर हो रहे नाला निर्माण के दौरान सामने आई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही नाले का सांचा खोला गया, एक तरफ की दीवार तिरछी होकर झुक गई। व्यापार मंडल तुलसीपुर के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शुरुआत में ही दीवार तिरछी हो रही है, तो बरसात या तेज पानी के दबाव में यह नाला टिक नहीं पाएगा। उन्होंने इसे निर्माण में बरती गई लापरवाही का परिणाम बताया। नगर पंचायत से मांग की है कि नाले को पूरी मजबूती के साथ दोबारा सही तरीके से बनाया जाए। उनका कहना था कि इससे भविष्य में जलभराव और क्षति जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा। मामले का संज्ञान लेते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने जांच का आश्वासन दिया। कहां कि जल्दबाजी में काम के दौरान सांचा समय से पहले खोल दिया गया, जिसके कारण दीवार तिरछी हो गई। फिरोज ने यह भी आश्वासन दिया कि संबंधित हिस्से को तुरंत तोड़कर सही तरीके से फिर से बनाया जाएगा। उनका उद्देश्य जनता को परेशानी से बचाना और नाले की मजबूती सुनिश्चित करना है। स्थानीय लोग नगर पंचायत से गुणवत्तापूर्ण निर्माण और नियमित निरीक्षण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी त्रुटियां न हों।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में लाखों की चोरी का खुलासा:दो चोर और सोनार लाखों के चोरी के माल सहित गिरफ्तार
Advertisement