प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ कला में शौचालय बदहाल:बच्चे खुले में शौच को मजबूर, ग्रामीणों ने की नए निर्माण की मांग

1
Advertisement

श्रावस्ती के हरिहरपुर रानी ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ कला में शौचालय की स्थिति बेहद खराब है। आरोप हैं जर्जर हो चुके इस शौचालय के उपयोग लायक न होने के कारण छोटे बच्चे शौच के लिए स्कूल के पीछे खेतों में जाने को मजबूर हैं। यह स्थिति गंभीर और चिंताजनक है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोप हैं शौचालय मे, न पानी की व्यवस्था और न ही इसकी नियमित सफाई होती है। गंदगी और दुर्गंध के कारण बच्चों का वहां जाना असंभव हो गया है। जिससे उनके अभिभावक भी चिंतित हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से नए शौचालय के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। खेतों में शौच के लिए जाने के दौरान बच्चों को आवारा जानवरो से खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में यह जोखिम और भी बढ़ जाता है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों ने इस स्थिति पर रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय असुरक्षित महसूस करते हैं। इस समस्या का जल्द समाधान करने की उच्च अधिकारियों से मांग की हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि विद्यालय में तत्काल नया शौचालय बनवाकर बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाए।

यहां भी पढ़े:  बसंतपुर राजा में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा: एसडीएम ने जांच के आदेश दिए, न्याय की गुहार में परिवार - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement