अनियंत्रित कार पोल से टकराई, दो बाराती घायल: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, हालत में सुधार – Paniyara(Maharajganj) News

5
Advertisement

महराजगंज के पनियरा-मुजुरी मार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसा हुआ। पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा टोला भक्सा के पास एक अनियंत्रित आर्टिगा कार सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात करीब दस बजे हुई। जानकारी के अनुसार, कार सवार गुलहरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से बारात लेकर पनियरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव जा रहे थे। भक्सा चौराहे के पास पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सत्यम (पुत्र जितेंद्र, निवासी भटहट) और आजाद (पुत्र गोविंद, निवासी हरपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया गया। पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में दोनों घायलों का इलाज गोरखपुर में जारी है और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आर्टिगा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यहां भी पढ़े:  सिंदुरिया थाना क्षेत्र में लड़की भगाने का मामला: कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज - Sekhui(Nichlaul) News
Advertisement