बहराइच में पिकअप-ट्रॉली की भिड़ंत में ड्राइवर चोटिल: जमुनहा बाबागंज बाजार में हुई दुर्घटना, एक बाइक सवार भी घायल – Bakhtawar Gaon(Nanpara) News

4
Advertisement

नवाबगंज ब्लॉक के जमुनहा बाबागंज बाजार में आज सुबह करीब 11 बजे एक पिकअप वाहन और खड़ी ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, नानपारा की ओर से आ रही पिकअप तेज गति में थी। अनियंत्रित होकर यह सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से जा टकराई। इस टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल पिकअप चालक को तुरंत सीएचसी चर्दा में भर्ती कराया गया। वहीं, मोटरसाइकिल सवार घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी: बहराइच में चालक गंभीर घायल, मटेरा पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया - Risia(Bahraich) News
Advertisement