श्रावस्ती साइबर पुलिस ने ठगी के 82,010 रुपए वापस दिलाए:ऑनलाइन UPI धोखाधड़ी में पीड़ित को मिली राहत, जांच जारी

4
Advertisement

श्रावस्ती साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 82,010 रुपए वापस दिलाए हैं। एसपी राहुल भाटी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और सीओ अपराध/साइबर क्राइम आलोक सिंह के पर्यवेक्षण में यह सफलता मिली। थाना सिरसिया क्षेत्र के सुईया परसोहना तालबघौड़ा निवासी संदीप कुमार जायसवाल ने 31 अगस्त 2025 को थाना सिरसिया में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, ठगों ने संदीप कुमार जायसवाल को कैम्पा कोला की एजेंसी दिलाने का झांसा दिया था। इस बहाने उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से कुल 6,22,010 रुपये की धोखाधड़ी की थी। साइबर क्राइम थाना टीम ने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में तत्काल डिजिटल जांच, बैंकिंग समन्वय और तकनीकी ट्रेसिंग शुरू की। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, ठगी गई राशि में से 82,010 रुपए सफलतापूर्वक बरामद कर पीड़ित के बैंक खाते में जमा करा दिए गए। पुलिस ने बताया कि शेष रकम की वसूली और आरोपियों की पहचान के लिए जांच अभी जारी है। साइबर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन ऑफर, एजेंसी, नौकरी या इनाम के नाम पर मांगी जा रही धनराशि के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।

यहां भी पढ़े:  ककरहवा में रामलीला-मेला को लेकर पीस कमेटी बैठक:मोहाना थानाध्यक्ष ने की अध्यक्षता, बैठक में कई लोग हुए मौजूद
Advertisement