बस्ती में युवक पर पुरानी रंजिश में हमला:खेत में सिंचाई करते समय गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

3
Advertisement

बस्ती जिले के खखरा अमानाबाद गांव में अक्षय कुमार नाम के युवक पर पुरानी रंजिश के चलते उसके पड़ोसियों और पट्टीदारों ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब अक्षय अपने खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने अक्षय को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। यह हमला 30 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे हुआ। पीड़ित अक्षय कुमार (उम्र करीब 22 वर्ष) दिनेश गोस्वामी के पुत्र हैं। थाना लालगंज में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, प्रार्थी सचिन गोस्वामी ने बताया कि उनके भाई अक्षय पर सत्येंद्र गोस्वामी, देवेंद्र गोस्वामी (दोनों पुत्र श्रीकांत गोस्वामी), राज (पुत्र शीतबसंत) और किशन गोस्वामी (पुत्र श्री भागवत) ने मिलकर हमला किया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण अक्षय को अकेला पाकर लाठी-डंडों और सरिया से जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया। हमले में अक्षय कुमार के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर उसे गंभीर रूप से घायल और बेहोशी की हालत में खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 110, 115(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  भाजपा जिला प्रतिनिधि ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिया जोर: धनुही मंडल में भाजपा का संगठन सशक्तिकरण अभियान तेज - Puraina(Payagpur) News
Advertisement