श्रावस्ती में पुलिस ने शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म के मामलों में 3 आरोपियों को दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में, थाना सोनवा के प्रभारी निरीक्षक विसुनदेव पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने कार्रवाई की। टीम ने मुकदमा संख्या 230/2025 धारा 87, 64 BNS में वांछित अभियुक्त कुलदीप उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। कुलदीप बंजारपुरवा, मोहरनिया, थाना सोनवा का निवासी है और उसे गिलौला-इकौना मार्ग पर एक भट्ठे के पास से पकड़ा गया। उस पर युवती को शादी का प्रलोभन देकर भगाने और दुष्कर्म करने का आरोप है। इसी अभियान के तहत, पुलिस टीम ने एक अन्य कार्रवाई में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी सुक्खा उर्फ सुखराम पुत्र छोटेलाल और महेश पुत्र बाबूराम हैं, जो सोरहिया, ककरा, थाना कोतवाली भिनगा के निवासी हैं। उन्हें भंगहा मोड़ तिराहा से पकड़ा गया। ये दोनों पर एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने सटीक घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। सभी आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भिनगा भेज दिया गया है। एसपी राहुल भाटी ने टीम की सराहना की और कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।









































