पनियरा में बाइक बकरे से टकराई, सवार घायल: हादसे में बकरे की मौके पर मौत, घायल अस्पताल में भर्ती – Paniyara(Maharajganj) News

4
Advertisement

पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा-मुजुरी मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक सड़क हादसा हुआ। ग्राम पंचायत बमनौली लोहार टोला निवासी एक बाइक सवार बकरे से टकराकर घायल हो गया, जबकि बकरे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बमनौली लोहार टोला निवासी सोनू पुत्र गुलाब गौड़ अपनी बाइक से पनियरा से मुजुरी की ओर जा रहा था। जब वह पनियरा-मुजुरी मार्ग पर स्थित डिंगूरी ग्राम पंचायत के पास पहुँचा, तभी अचानक एक बकरा सड़क पर आ गया। सोनू अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और उसकी बाइक ने बकरे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस भीषण टक्कर में बकरे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक सवार सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत एंबुलेंस को बुलाया। घायल सोनू को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पनियरा भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
यहां भी पढ़े:  निचलौल में बाइक ट्राली से टकराई, पति की मौत: पत्नी गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर - Nichlaul News
Advertisement