नानपारा से 30 वर्षीय महिला लापता: बहराइच में परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई – Nanpara Dehati(Nanpara) News

2
Advertisement

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कमचियारा गांव से एक 30 वर्षीय महिला लापता हो गई है। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता हुई पुत्री की माँ ने बताया कि उनकी पुत्री (30 वर्ष) 29 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की और रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया, लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  दलित बस्ती में नाली का चैंबर टूटा, पानी सड़क पर:गंदगी से राहगीरों को परेशानी, प्रधान ने नहीं सुनी शिकायत
Advertisement