शोहरतगढ़ तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने बीएलओ शैलेष कुमार श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 अभियान में सराहनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जो तहसील शोहरतगढ़ के बूथ संख्या 73 के शिक्षामित्र बीएलओ हैं, ने अपने बूथ के सभी मतदाता गणना फॉर्मों को डिजिटाइज़ करने में विशेष रुचि ली। उन्होंने 1375 मतदाताओं में से 1004 मतदाताओं का डेटा सफलतापूर्वक मैपिंग किया, जिससे इस महत्वपूर्ण अभियान में उनका योगदान उत्कृष्ट रहा। यह सम्मान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बीएलओ की समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया। इस बैठक में 80 प्रतिशत से अधिक फॉर्म डिजिटाइज़ करने वाले बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज़ व मैपिंग करने के संबंध में बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए और इस कार्य को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के अन्य बीएलओ जैसे राम सूरत यादव, विनोद यादव, आशुतोष मिश्रा, सोहन लाल यादव, सुग्रीव यादव, मोहम्मद नफीस खान, मोहम्मद इमरान और सलमान की भी सराहना की। इन बीएलओ ने अपना कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ अन्य सहयोगियों को एसआईआर कार्य में विशेष सहयोग दिया था। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और सहयोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रुचि के साथ समय पर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, सीपी सिंह सहित सम्मानित किए गए बीएलओ और अन्य उपस्थित रहे।
डीएम ने बीएलओ को किया सम्मानित:शोहरतगढ़ में विशेष पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
शोहरतगढ़ तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने बीएलओ शैलेष कुमार श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 अभियान में सराहनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जो तहसील शोहरतगढ़ के बूथ संख्या 73 के शिक्षामित्र बीएलओ हैं, ने अपने बूथ के सभी मतदाता गणना फॉर्मों को डिजिटाइज़ करने में विशेष रुचि ली। उन्होंने 1375 मतदाताओं में से 1004 मतदाताओं का डेटा सफलतापूर्वक मैपिंग किया, जिससे इस महत्वपूर्ण अभियान में उनका योगदान उत्कृष्ट रहा। यह सम्मान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बीएलओ की समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया। इस बैठक में 80 प्रतिशत से अधिक फॉर्म डिजिटाइज़ करने वाले बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज़ व मैपिंग करने के संबंध में बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए और इस कार्य को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के अन्य बीएलओ जैसे राम सूरत यादव, विनोद यादव, आशुतोष मिश्रा, सोहन लाल यादव, सुग्रीव यादव, मोहम्मद नफीस खान, मोहम्मद इमरान और सलमान की भी सराहना की। इन बीएलओ ने अपना कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ अन्य सहयोगियों को एसआईआर कार्य में विशेष सहयोग दिया था। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और सहयोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रुचि के साथ समय पर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, सीपी सिंह सहित सम्मानित किए गए बीएलओ और अन्य उपस्थित रहे।









































