चोरी-दुर्घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया: बृजमनगंज में खराब कैमरों को बदलने और नए लगाने के निर्देश – Brijmanganj(Maharajganj) News

4
Advertisement

बृजमनगंज में चोरी और सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर पुलिस टीम ने मंगलवार को नगर तथा विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खराब पाए गए कैमरों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि खराब कैमरों को बदलने के साथ ही कुछ नए कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र की निगरानी में सहायक होते हैं और आपराधिक घटनाओं में अपराधियों की पहचान में मदद करते हैं। थानाध्यक्ष ने व्यापारी प्रतिष्ठानों को नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन प्रतिष्ठानों को भी निर्देश दिए जिनके कैमरे खराब हैं, वे उन्हें तत्काल ठीक करवाएं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, तारकेश्वर वर्मा, प्रिया वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  हुजूरपुर में महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म: 108 एंबुलेंस टीम की तत्परता से हुई सुरक्षित डिलीवरी - Huzoorpur(Bahraich) News
Advertisement