उतरौला में मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट फाइनल:कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी ने सीएसके बनियाभरी को हराया, श्रेयस बाजपेई मैन ऑफ द मैच

6
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला स्थित मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज में मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी ने सीएसके बनियाभरी को हराकर खिताब अपने नाम किया। श्रेयस बाजपेई को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके बनियाभरी की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। टीम की ओर से रवि बनारस ने 12 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया। जवाब में, कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.3 ओवर में 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। कामाक्षी ग्रुप की तरफ से बल्लेबाज सिप्पी बंसल ने 10 गेंदों में 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच के बाद, श्रेयस बाजपेई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम कामाक्षी ग्रुप को समाजसेवी डॉ. एहसान खान और शाकिब महमूद ने ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमीरुद्दीन, सलमान प्रधान, सलमान, डब्लू विकास सिंह और आयोजक राशिद महमूद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के सिसवारा घाट पुल पर काम शुरू:नवनिर्मित पुल की सफाई और रंगाई का कार्य जारी
Advertisement