बहराइच में ट्रैक्टर-मोपेड टक्कर, महिला की मौत: पति गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर; ड्राइवर गिरफ्तार – Nanpara Dehati(Nanpara) News

3
Advertisement

नानपारा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोपेड पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कोटवा के पास रात करीब 7:30 बजे हुई। बरदहा बाजार निवासी दिलीप पटवा (लगभग 34 वर्ष) अपनी पत्नी सुमन (लगभग 32 वर्ष) के साथ नानपारा से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दिलीप के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया। दिलीप के भाई शिवम पटेल ने बताया कि दोनों नानपारा सामान लेने गए थे। दिलीप के एक बेटी और दो बेटे हैं। उनकी शादी चार साल पहले हुई थी और वे फेरी का काम करते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नानपारा राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  बरगदवा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: संदिग्धों और नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement