भिटौली में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग: दो परिवारों का घर और लाखों का सामान राख – Puraina(Maharajganj sadar) News

1
Advertisement

भिटौली उपनगर में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस अग्निकांड में दो परिवारों का घर का सारा सामान और लाखों रुपये की नकदी जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, भिटौली उपनगर निवासी नागा देवी पत्नी स्वर्गीय जंत्री अपनी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रही थीं। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे उनकी झोपड़ी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोस में रहने वाली पुनीता देवी पत्नी फूल बदन की झोपड़ी में भी फैल गईं। दोनों झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। नागा देवी के घर में बर्तन, कपड़े, पंखा, गहने, सिलाई मशीन, राशन और दस हजार रुपये नकद सहित सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इसी तरह, पुनीता देवी का भी घर का सारा सामान और आठ हजार रुपये नकद आग की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों परिवारों का आशियाना पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में होटल के कमरे में युवक का शव मिला: एक दिन पहले महिला और बच्चे के साथ रुका था, दरवाजा अंदर से बंद नहीं था - Bahraich News
Advertisement