गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर: हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल – Shivpur(Bahraich) News

0
Advertisement

बहराइच में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव के पास नहर के समीप गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ नानपारा से कॉस्मेटिक का सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दिलीप कुमार गांव-गांव फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचते हैं और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक सुमन अपने पीछे दो वर्ष की बेटी और घायल पति को छोड़ गई हैं। नानपारा कोतवाल ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  कजड़वा से खलिहान मार्ग अधूरा:ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को आवागमन में परेशानी
Advertisement