सिद्धार्थनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब हत्या का मामला बन गई है। वहीं लक्ष्मी (25) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट, गला दबाने और शरीर पर कई खरोंचों के निशान मिले हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया। वहीं परिजन थाने के सामने बैठकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला इटवा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर आप आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेंगे तो हम थाने के सामने चक्का जाम कर देंगे। 1 घंटे बाद मायके पक्ष के लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे इटावा चौराहे पर किलोमीटर तक जाम लगा। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक चला यह जाम एसडीएम इटवा के हस्तक्षेप के बाद हटा, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक थाने से हटने को तैयार नहीं हैं। लक्ष्मी की शादी 2021 में बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसम गांव निवासी स्वर्गीय हरीराम सोनी की बेटी लक्ष्मी की शादी सिरसिया रोड निवासी विवेक वर्मा से हुई थी। दंपति की ढाई साल की एक बेटी भी है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी में अपनी क्षमतानुसार नकद, आभूषण और घरेलू सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। इस मांग को लेकर लक्ष्मी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस संबंध में कई बार पंचायतें हुईं और थाने में शिकायतें भी दर्ज कराई गईं। मृतका के भाई राहुल सोनी ने बताया कि कुछ समय पहले लक्ष्मी ने जानकारी दी थी कि उसके पति विवेक के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं, जिसके कारण घर में तनाव बढ़ गया था। लगभग दस दिन पहले वह मायके आई थी और रोते हुए पति के संबंधों व प्रताड़ना के बारे में बताया था। हालांकि, अपनी बेटी को देखते हुए वह वापस ससुराल चली गई थी।
सिद्धार्थनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप:पीएम में सिर पर चोट और गला दबाने की पुष्टि, परिजनों ने थाने पर किया प्रदर्शन
सिद्धार्थनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब हत्या का मामला बन गई है। वहीं लक्ष्मी (25) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट, गला दबाने और शरीर पर कई खरोंचों के निशान मिले हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया। वहीं परिजन थाने के सामने बैठकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला इटवा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर आप आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेंगे तो हम थाने के सामने चक्का जाम कर देंगे। 1 घंटे बाद मायके पक्ष के लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे इटावा चौराहे पर किलोमीटर तक जाम लगा। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक चला यह जाम एसडीएम इटवा के हस्तक्षेप के बाद हटा, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक थाने से हटने को तैयार नहीं हैं। लक्ष्मी की शादी 2021 में बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसम गांव निवासी स्वर्गीय हरीराम सोनी की बेटी लक्ष्मी की शादी सिरसिया रोड निवासी विवेक वर्मा से हुई थी। दंपति की ढाई साल की एक बेटी भी है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी में अपनी क्षमतानुसार नकद, आभूषण और घरेलू सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। इस मांग को लेकर लक्ष्मी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस संबंध में कई बार पंचायतें हुईं और थाने में शिकायतें भी दर्ज कराई गईं। मृतका के भाई राहुल सोनी ने बताया कि कुछ समय पहले लक्ष्मी ने जानकारी दी थी कि उसके पति विवेक के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं, जिसके कारण घर में तनाव बढ़ गया था। लगभग दस दिन पहले वह मायके आई थी और रोते हुए पति के संबंधों व प्रताड़ना के बारे में बताया था। हालांकि, अपनी बेटी को देखते हुए वह वापस ससुराल चली गई थी।









































