श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी:असनहरिया चौकी क्षेत्र में पुलिस-SSB की संयुक्त पैदल गश्त

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले की इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीमों ने सघन गश्त शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर मंगलवार शाम से सीमावर्ती इलाकों में पैदल गश्त, चेकिंग और सतर्क निगरानी लगातार जारी है। इसी कड़ी में, असनहरिया चौकी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रोशनपुरवा में पुलिस और SSB जवानों ने पैदल गश्त की। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की गहन जांच की गई। सुरक्षा टीमों ने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्हें जागरूक करते हुए यह अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या डायल 112 पर दें। ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह भी दी गई। सिरसिया थाना पुलिस के नेतृत्व में की गई इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमा को पूरी तरह सुरक्षित रखना और किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पुलिस और SSB की इस संयुक्त पहल से क्षेत्र में सुरक्षा, विश्वास और सतर्कता की भावना मजबूत हुई है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से सहयोग बनाए रखने और सीमा क्षेत्र को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:चेन स्नेचिंग व एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, 8 मुकदमे दर्ज थे
Advertisement