हरैया तहसील में अंश निर्धारण में गड़बड़ी का आरोप:एसडीएम के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

0
Advertisement

बस्ती जिले की हरैया तहसील में खतौनी के अंश निर्धारण में लगातार हो रही गड़बड़ियों से परेशान काश्तकारों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेता एवं समाजसेवी चंद्र मणि पाण्डेय के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण उपजिलाधिकारी हरैया और तहसीलदार के खिलाफ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कानूनगो, लेखपाल और कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। खतौनी में गलत अंश दर्ज होने, नाम और हिस्सेदारी में त्रुटियां तथा संशोधन में अनावश्यक देरी के चलते लोग कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे चंद्र मणि पाण्डेय ने बताया कि उनका अपना एक मामला पिछले एक सप्ताह से लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी समाधान करने के बजाय टाल-मटोल कर रहे हैं। पाण्डेय ने कहा, “हरैया तहसील के अधिकारियों से न्याय की उम्मीद खत्म हो चुकी है, इसलिए हमें धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा है।” ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के रामपुर कटेल में धार्मिक कार्यक्रम:सत्यनारायण कथा और भंडारे में संतों की उपस्थिति
Advertisement