इटवा विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए। इन शिविरों के माध्यम से विभाग ने तीन लाख दस हजार रुपये जमा कराए और उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को इटवा नगर पंचायत के सिरसिया और खुनियांव फीडर के तलपुरवा, तथा बेलवा फीडर के मधुबेनिया में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित परामर्श भी दिया गया। एसडीओ राजकुमार यादव ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर अपने बकाया बिल जमा करें और योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराएं। इस दौरान एसडीओ विवेक कुमार, जेई अनूप यादव, अंकुश सिंह भदौरिया, राहुल भारती, व्यास जी चतुर्वेदी, पवन यादव, अंजनी मद्धेशिया, अमित कुमार, शुभम चतुर्वेदी और अब्दुल लतीफ सहित कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
इटवा में बिजली विभाग ने वसूले 3.10 लाख रुपए:बकाया बिलों पर छूट के लिए उपभोक्ताओं को किया प्रेरित
इटवा विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए। इन शिविरों के माध्यम से विभाग ने तीन लाख दस हजार रुपये जमा कराए और उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को इटवा नगर पंचायत के सिरसिया और खुनियांव फीडर के तलपुरवा, तथा बेलवा फीडर के मधुबेनिया में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित परामर्श भी दिया गया। एसडीओ राजकुमार यादव ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर अपने बकाया बिल जमा करें और योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराएं। इस दौरान एसडीओ विवेक कुमार, जेई अनूप यादव, अंकुश सिंह भदौरिया, राहुल भारती, व्यास जी चतुर्वेदी, पवन यादव, अंजनी मद्धेशिया, अमित कुमार, शुभम चतुर्वेदी और अब्दुल लतीफ सहित कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।












