Home उत्तर प्रदेश ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत: पति गंभीर...

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत: पति गंभीर घायल, नानपारा से लौटते समय हुआ हादसा – Bahraich News

4

बहराइच में नानपारा से लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव के पास नहर के समीप हुई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ नानपारा से कॉस्मेटिक का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक सुमन अपने पीछे दो साल की बेटी और घायल पति को छोड़ गई हैं। दिलीप कुमार गांव-गांव फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचते हैं और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल दिलीप कुमार को जिला अस्पताल भेजा। नानपारा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जताया शोक: पूर्व प्रधान के निधन पर परिवार को ढांढस बंधाया - Chhapaiya(Maharajganj sadar) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com