छावनी थाना क्षेत्र के मलौली गोशांई गांव में खेत में काम कर रही एक महिला और उसके बेटे पर पट्टीदारों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना 30 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे हुई। गांव की निवासी सपना, पत्नी स्वर्गीय बद्री, अपने बेटे अमरजीत के साथ खेत में काम कर रही थीं। उसी दौरान उनके पट्टीदार बृजमोहन पुत्र हरिनाथ, सिद्धार्थ पुत्र हरिनाथ, अंजनी पुत्री हरिनाथ और सुशीला पत्नी हरिनाथ लाठी-डंडा लेकर खेत में पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने मां-बेटे को गालियां देना शुरू कर दिया। जब सपना ने इसका कारण पूछा, तो वे भड़क गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सपना को काफी चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर गईं। सपना के शोर मचाने पर उनके दूसरे बेटे संतोष और विश्वजीत मौके पर पहुंचे। हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। इसी बीच, सपना के बेटे संदीप ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मां-बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। छावनी पुलिस ने सपना की तहरीर के आधार पर बृजमोहन, सिद्धार्थ, अंजनी और सुशीला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110, 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।









































