शोहरतगढ़ में ग्राम पंचायत अधिकारी का विरोध:ऑनलाइन हाजिरी, गैर विभागीय कार्यों के दबाव पर काली पट्टी बांधी

1
Advertisement

शोहरतगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी (ग्राविअ) और ग्राम पंचायत अधिकारियों (ग्रापंअ) ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था और गैर विभागीय कार्यों के दबाव के विरोध में प्रदर्शन किया। यह विरोध मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में काली पट्टी बांधकर और नारेबाजी कर किया गया। समन्वय समिति के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राविअ और ग्रापंअ ने प्रशासन को सचेत किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और गति दी जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव अजय भारतीय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में विभिन्न समस्याओं के कारण ऑनलाइन उपस्थिति अव्यावहारिक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था जमीनी हकीकत से दूर है और नेटवर्क की खराबी के कारण सचिवों को बार-बार परेशानी होती है, जिससे गांव के विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। इसके तहत, 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। इसके बाद, 5 दिसंबर से सभी सचिव निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे। उन्होंने दोहराया कि यदि उनकी मांगों और समस्याओं का निपटारा नहीं किया जाता है, तो आंदोलन को एकजुटता के साथ और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान कमलेश्वर मिश्र और अजय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्राली को मारी टक्कर:बस्ती-कांटे मार्ग पर हादसा, सामान क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Advertisement