Home उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैदल गश्त कर ग्रामीणों को किया जागरूक: ठूठीबारी में...

पुलिस ने पैदल गश्त कर ग्रामीणों को किया जागरूक: ठूठीबारी में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और अफवाहों से बचने की अपील – Bakuldiha(Nichlaul) News

2

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर मंगलवार देर शाम ठूठीबारी पुलिस ने थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया। पुलिस बल ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का दौरा किया। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में कानून का भय बना रहता है।
यहां भी पढ़े:  सोहरौना तिवारी में ग्रामीणों ने सड़क गुणवत्ता पर किया प्रदर्शन: जीएम मार्ग पर घटिया सामग्री उपयोग का लगाया आरोप - Chhapaiya(Maharajganj sadar) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com