मोहम्मद इरशाद खान 11वीं बार रक्तदान कर सम्मानित:पचपेड़वा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।

0
Advertisement

पचपेड़वा के मन्नत मैरिज हॉल में 02 दिसंबर 2025 को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भांभर केयर सोसाइटी, वन उम्मह फाउंडेशन पचपेड़वा, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसाइटी और नोबेलरे सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। पैसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने शिविर को तकनीकी सहायता प्रदान की। इस आयोजन में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह सफल रहा। शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। चिकित्सा टीम ने सुरक्षित और वैज्ञानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए रक्त संग्रह किया तथा रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की। इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता मोहम्मद इरशाद खान का सम्मान रहा। ग्राम मदरहवा कलां, विकासखंड पचपेड़वा के निवासी इरशाद खान को 11वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा सम्मानित किया गया। इरशाद खान ने लगातार 11वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह में आयोजक संस्थाओं ने उनके इस कार्य की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि एक यूनिट रक्त कई लोगों का जीवन बचा सकता है। नगरवासियों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की उम्मीद जताई।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस, SSB की संयुक्त गश्त: शिवपुर मोहरनिया चौकी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement