बिजली राहत योजना: पहले दिन 600 से अधिक उपभोक्ता पहुंचे:14.11 लाख रुपये जमा, 25 प्रतिशत छूट का लाभ

0
Advertisement

बस्ती जिले में बिजली राहत योजना-2025 का औपचारिक शुभारंभ 02 दिसंबर 2025 को हो गया। योजना के पहले ही दिन उपभोक्ताओं का उत्साहजनक प्रतिसाद देखने को मिला। जिले भर में आयोजित 10 मेगा शिविरों में 600 से अधिक उपभोक्ता पहुंचे और 14.11 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की गई। इस योजना के तहत, एल.एम.बी-01 श्रेणी में 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और वाणिज्यिक कनेक्शन में 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के मूलधन और ब्याज पर 25 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को लंबित बिलों से राहत दिलाना है। योजना के पहले दिन दुबौलिया, श्रृगीनारी, बभनान, विक्रमजोत, हरैया (ग्रामीण व तहसील), मखौड़ा और एकडेंगवा सहित कुल 10 स्थानों पर मेगा शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 600 से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की, जबकि 300 से अधिक उपभोक्ताओं ने मौके पर ही पंजीकरण कराया। इनमें से 252 उपभोक्ताओं ने कुल 14.11 लाख रुपये की धनराशि विभागीय खातों में जमा की। अधिशासी अभियंता अजय मौर्य ने बताया कि 03 दिसंबर 2025 को भी मेगा शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।

यहां भी पढ़े:  मोहचोरवा घाट पुल का अप्रोच तीन साल से टूटा:मरम्मत न होने से दुर्घटना का खतरा, स्थानीय लोग चिंतित
Advertisement