श्रावस्ती में बिजली विभाग-विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई:मसहा कला गांव में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए

8
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के मसहा कला गांव में मंगलवार को बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान टीम ने दो उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए, जो चोरी की गई बिजली से संचालित हो रहे थे। विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा और पकड़े जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बरौनी जंक्शन पर युवक की संदिग्ध मौत:मुंबई से घर लौटते समय मृत मिले; बस्ती का रहने वाला
Advertisement