प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बढ़नी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) टीम ‘ए’ ने मंगलवार को श्री व्रजेश्वरी 30 का० घरुआर बढ़नी में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। RBSK टीम ‘ए’ में डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. तैय्यवा और फार्मासिस्ट गुरुप्रसाद शामिल थे। टीम ने घरुआर बढ़नी में उपस्थित सभी बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को उनके स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही, टीम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि तंबाकू से कैंसर, बांझपन और नपुंसकता जैसी खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को तंबाकू और उसके उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। इस स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उदय प्रकाश मौर्य, सहायक अध्यापक मुकेश निगम, रविन्द्र पटेल, प्रशांत सिंह आलोक, ईसा, संजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिला, बल्कि उन्हें तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी समय रहते महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने लगाया स्वास्थ्य शिविर:बढ़नी में बच्चों का परीक्षण कर तंबाकू के खतरों पर किया जागरूक
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बढ़नी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) टीम ‘ए’ ने मंगलवार को श्री व्रजेश्वरी 30 का० घरुआर बढ़नी में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। RBSK टीम ‘ए’ में डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. तैय्यवा और फार्मासिस्ट गुरुप्रसाद शामिल थे। टीम ने घरुआर बढ़नी में उपस्थित सभी बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को उनके स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही, टीम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि तंबाकू से कैंसर, बांझपन और नपुंसकता जैसी खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को तंबाकू और उसके उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। इस स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उदय प्रकाश मौर्य, सहायक अध्यापक मुकेश निगम, रविन्द्र पटेल, प्रशांत सिंह आलोक, ईसा, संजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिला, बल्कि उन्हें तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी समय रहते महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।









































