फुलवरिया बायपास पर सड़क दुर्घटना:डीएम विपिन कुमार जैन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी की

3
Advertisement

बलरामपुर जनपद के फुलवरिया बायपास पर हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद, डीएम ने फुलवरिया बायपास पर दुर्घटना के कारणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाए। इसमें सड़क की डिजाइन, साइनबोर्ड, स्पीड लिमिट और सड़क सुरक्षा मानकों की तकनीकी जांच शामिल होगी। उन्होंने कहा कि जहां भी सुधार की आवश्यकता हो, वहां तत्काल सुधारात्मक उपाय किए जाएं। विद्युत विभाग को सड़क किनारे पोल, तार और प्रकाश व्यवस्था की जांच कर उनकी मजबूती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी को सड़क पर मोड़, गड्ढे, ढाल और ब्लाइंड स्पॉट की सूची तैयार कर सुधार कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया।
यहां भी पढ़े:  नरकटहा में SIR अभियान शुरू: घर-घर विवरण लेने पहुंच रहे बीएलओ, मतदाताओं में उत्साह - Gangi bazar(Maharajganj sadar) News
Advertisement