ड्राइवर से मारपीट, जान से मारने की धमकी:लालगंज थाना क्षेत्र में बकाया मजदूरी मांगने पर हुआ विवाद, मामला दर्ज

2
Advertisement

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बकाया मजदूरी मांगने पर एक ड्राइवर से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ड्राइवर दीप चंद्र गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दीप चंद्र गौड़ पुत्र जोगेंद्र प्रसाद गौड़ (निवासी ग्राम कोलहूआगाँव, पोस्ट लुतुही, जिला संत कबीर नगर) ने लालगंज थाना अध्यक्ष को शिकायत पत्र दिया है। दीप चंद्र गौड़ आदित्य यादव पुत्र दिनेश यादव (निवासी सिसमईस पंडित, थाना लालगंज) के ट्रेलर (गाड़ी संख्या UP 51 BT 4230) को चलाते थे। दीप चंद्र गौड़ ने अपनी शिकायत में बताया कि आदित्य यादव पर उनकी ₹65,000 मजदूरी बकाया है। यह राशि मांगने पर आदित्य यादव लगातार टालमटोल कर रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को वह अपनी मजदूरी का पैसा लेने आदित्य यादव के घर गए थे। वहां पैसे मांगने पर आदित्य यादव ने उन्हें पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आदित्य यादव ने दीप चंद्र गौड़ को गालियां दीं और लात-घूंसों व थप्पड़ों से मारपीट की। मारपीट के दौरान आदित्य यादव ने कथित तौर पर कहा, “जो करना है कर लो, तुम्हारा पैसा नहीं देंगे, ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे।” पीड़ित ने यह भी बताया कि मारपीट में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। दीप चंद्र गौड़ की शिकायत के आधार पर, थाना अध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि लालगंज थाने में आदित्य यादव और अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 352, 351(3), और 115(2) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में आंगनवाड़ी सहायिका की सड़क दुर्घटना में मौत:पुत्र का आरोप, शासनादेश के बावजूद नहीं मिली सहायता राशि
Advertisement