श्रावस्ती पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने और दुष्कर्म के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में महिला संबंधी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को भंगहा मोड़ तिराहा के पास से पकड़ा। यह गिरफ्तारी मु०अ०सं० 229/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 87, 61(2), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5(ठ)/6, 16/17 में दर्ज मामले में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुक्खा उर्फ सुखराम पुत्र छोटेलाल और महेश पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है। दोनों सोरहिया दा० ककरा, थाना कोतवाली भिनगा, जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं। उन्हें भंगहा तिराहा, थाना कोतवाली भिनगा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।









































