जरवा कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। एंटी रोमियो टीम ने प्राथमिक विद्यालय बेतहनियां मोहकमपुर पहुंचकर बच्चों और विद्यालय स्टाफ को सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। टीम ने बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, शोषण या उत्पीड़न जैसी स्थितियों में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। इस दौरान दहेज प्रतिषेध अधिनियम और उससे जुड़े नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य सामाजिक कुप्रथाओं पर अंकुश लगाना है। विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान से जुड़े संदेश भी साझा किए गए। महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (एंबुलेंस), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 1076 (प्रधानमंत्री हेल्पलाइन) प्रमुख थे। उपस्थित लोगों को थाने पर संचालित महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति कक्ष के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और उन्हें सतर्क रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
जरवा पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक:बलरामपुर में मिशन शक्ति के तहत जन कल्याणकारी नंबरों की जानकारी दी
जरवा कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। एंटी रोमियो टीम ने प्राथमिक विद्यालय बेतहनियां मोहकमपुर पहुंचकर बच्चों और विद्यालय स्टाफ को सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। टीम ने बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, शोषण या उत्पीड़न जैसी स्थितियों में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। इस दौरान दहेज प्रतिषेध अधिनियम और उससे जुड़े नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य सामाजिक कुप्रथाओं पर अंकुश लगाना है। विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान से जुड़े संदेश भी साझा किए गए। महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (एंबुलेंस), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 1076 (प्रधानमंत्री हेल्पलाइन) प्रमुख थे। उपस्थित लोगों को थाने पर संचालित महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति कक्ष के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और उन्हें सतर्क रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।









































