मध्यांचल विद्युत वितरण खंड नानपारा के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर अंबेडकरनगर से अभिनव कुमार को नानपारा का नया अधिशासी अभियंता नियुक्त किया गया है। रंजीत कुमार को जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी गोला में इसी पद पर भेजा गया है। उनका स्थानांतरण आदेश 28 नवंबर को जारी किया गया था। रंजीत कुमार ने मार्च 2024 में नानपारा में कार्यभार संभाला था और स्थानांतरण से पूर्व 28 नवंबर तक अपनी सेवाएं दीं। अंबेडकरनगर में प्रभारी अधीक्षण अभियंता का कार्य देख रहे अभिनव कुमार को अधिशासी अभियंता नानपारा के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने 2 दिसंबर को देर शाम नानपारा में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह स्थानांतरण और नियुक्ति निगमीय कार्यहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस संबंध में कार्यालय ज्ञाप संख्या-1636-प्रनि/मविविनिलि/ई-1/2बी-2टी/ तैनाती, दिनांक 25.11.2025 द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
नानपारा के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार का तबादला: नए अधिशासी अभियंता अभिनव कुमार ने संभाला नानपारा विद्युत वितरण खंड का कार्यभार – Nanpara Dehati(Nanpara) News
मध्यांचल विद्युत वितरण खंड नानपारा के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर अंबेडकरनगर से अभिनव कुमार को नानपारा का नया अधिशासी अभियंता नियुक्त किया गया है। रंजीत कुमार को जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी गोला में इसी पद पर भेजा गया है। उनका स्थानांतरण आदेश 28 नवंबर को जारी किया गया था। रंजीत कुमार ने मार्च 2024 में नानपारा में कार्यभार संभाला था और स्थानांतरण से पूर्व 28 नवंबर तक अपनी सेवाएं दीं। अंबेडकरनगर में प्रभारी अधीक्षण अभियंता का कार्य देख रहे अभिनव कुमार को अधिशासी अभियंता नानपारा के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने 2 दिसंबर को देर शाम नानपारा में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह स्थानांतरण और नियुक्ति निगमीय कार्यहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस संबंध में कार्यालय ज्ञाप संख्या-1636-प्रनि/मविविनिलि/ई-1/2बी-2टी/ तैनाती, दिनांक 25.11.2025 द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।









































