यातायात माह के दौरान सड़क दुर्घटना पीड़ितों और घायलों की मदद करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके इस कार्य के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और खुशी व्यक्त की। मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के गौसपुर चौराहे पर ग्रापए के मंडलीय मंत्री दुर्गेश ओझा के नेतृत्व में पत्रकारों ने स्वास्थ्य सेवक डॉ. प्रेम त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही नेक कार्य जारी रखने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर ग्रापए के मंडलीय मंत्री दुर्गेश ओझा ने बताया कि डॉ. प्रेम त्रिपाठी कोरोना काल से ही जरूरतमंदों और असहायों की मदद करते आ रहे हैं। यातायात माह में भी उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के पास घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव उपचार सहायता प्रदान की और समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। उनके इस नेक कार्य का संज्ञान शासन और प्रशासन दोनों ने लिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीकांत मिश्र, रामकृपाल द्विवेदी, शिव भूषण श्रीवास्तव, अभय कुमार दुबे उर्फ सोनू दुबे, शिवकुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार लाल ,दिलीप श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश गौसपुर चौराहे पर स्वास्थ्यसेवक सम्मानित:यातायात माह में नेक कार्य के लिए ग्रापए...









































