बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना आज सुबह घर से कुछ दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सीतापुर जनपद निवासी चांद बाबू के रूप में हुई है, जो रिसिया इलाके में स्थित सपना ब्रिक फील्ड में कार्यरत था। आज सुबह उसके घर से लगभग सौ मीटर दूर एक पेड़ की डाल पर उसका शव फंदे से लटका हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रिसिया थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतरवाया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
पेड़ पर फंदे से लटका मिला श्रमिक का शव: बहराइच में ईंट भट्टे पर काम करता था, स्थानीय लोगों ने दी सूचना – Bahraich News
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना आज सुबह घर से कुछ दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सीतापुर जनपद निवासी चांद बाबू के रूप में हुई है, जो रिसिया इलाके में स्थित सपना ब्रिक फील्ड में कार्यरत था। आज सुबह उसके घर से लगभग सौ मीटर दूर एक पेड़ की डाल पर उसका शव फंदे से लटका हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रिसिया थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतरवाया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।









































