श्रावस्ती में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत:गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में पैदल घर लौट रही 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला यशोदा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर तराई के मजरा सेमरा गांव निवासी यशोदा देवी, पत्नी घनश्याम, गुरुवार शाम पूजा का सामान लेने जोखवा बाजार गई थीं। सामान खरीदने के बाद वह पैदल अपने घर लौट रही थीं। जोखवा-बलनपुर मार्ग पर सेमरा गांव के पास, उनके घर से लगभग तीन सौ मीटर पहले, बलनपुर-बसंतपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से यशोदा देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने घायल महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली भिनगा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम को शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया, इसके बाद शुक्रवार शाम को ही रिश्तेदारों और क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के परिवार में एक बेटा संतोष कुमार है जिसकी शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता है और परिवार का पालन-पोषण करता है। परिजनों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी और इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाइक सवार पड़ोसी गांव का निवासी है और घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर एसपी ने महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया:अपराध रजिस्टर, व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की
Advertisement