बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र के लालाडीह निवासी शिशिर मिश्र ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उनके साइबर सिक्योरिटी पर आधारित प्रोजेक्ट का चयन अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के मुख्यालय वॉशिंगटन, अमेरिका में हुआ है। शिशिर वर्तमान में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTI), कानपुर में एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। शिशिर के पिता देवी शंकर मिश्रा और मां ममता ने बताया कि बेटे ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनके अनुसार, इस प्रोजेक्ट का चयन शिशिर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला कदम है। शिशिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बलरामपुर से किया, जबकि बीसीए की पढ़ाई एमएलके पीजी कॉलेज से की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कठिन परिश्रम कर निमसेट (NIMCET) क्वालीफाई किया और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में एमसीए में दाखिला लिया। बलरामपुर के जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शिशिर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिशिर के प्रोजेक्ट का अमेरिका की प्रतिष्ठित अमेजन वेब सर्विसेज में चयन होना जिले के लिए सम्मान की बात है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी।
बलरामपुर के शिशिर का प्रोजेक्ट अमेरिका में चयनित:साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट को अमेजन वेब सर्विसेज ने चुना
बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र के लालाडीह निवासी शिशिर मिश्र ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उनके साइबर सिक्योरिटी पर आधारित प्रोजेक्ट का चयन अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के मुख्यालय वॉशिंगटन, अमेरिका में हुआ है। शिशिर वर्तमान में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTI), कानपुर में एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। शिशिर के पिता देवी शंकर मिश्रा और मां ममता ने बताया कि बेटे ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनके अनुसार, इस प्रोजेक्ट का चयन शिशिर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला कदम है। शिशिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बलरामपुर से किया, जबकि बीसीए की पढ़ाई एमएलके पीजी कॉलेज से की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कठिन परिश्रम कर निमसेट (NIMCET) क्वालीफाई किया और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में एमसीए में दाखिला लिया। बलरामपुर के जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शिशिर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिशिर के प्रोजेक्ट का अमेरिका की प्रतिष्ठित अमेजन वेब सर्विसेज में चयन होना जिले के लिए सम्मान की बात है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी।









































