श्रावस्ती में रामपुर-सेमगढा मार्ग जर्जर:ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी, मरम्मत की मांग

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना ब्लॉक में रामपुर गांव को सेमगढा से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जर्जर हालत में है। सड़क खराब होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश का पानी भरने से इन गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। दोपहिया वाहन चालक, साइकिल सवार और पैदल यात्री अक्सर फिसलकर गिरने या चोटिल होने की आशंका से गुजरते हैं। स्थानीय निवासियों लायक राम, रमजान और ददन ने बताया कि यह मार्ग बाजार, अस्पताल और स्कूल जाने का मुख्य रास्ता है। सड़क की खराब हालत के कारण इस पर यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। राहगीरों अखिलेश निषाद, सिराज और सीमा देवी के अनुसार, कई लोग इस सड़क पर फिसलकर गिर चुके हैं। इसके बावजूद, अभी तक इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की चहलवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement