धुसवा कला: मतदाता सूची में अनियमितताएं: मृत और विवाहितों के नाम, निष्पक्ष चुनाव पर उठे सवाल – Lakshmipur(Maharajganj) News

5
Advertisement

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम धुसवा कला में आगामी पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सूची में मृत व्यक्तियों और विवाहित महिलाओं के नाम अब भी दर्ज हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मतदाता सूची में उन महिलाओं के नाम शामिल हैं जो विवाह के बाद गांव छोड़ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, कई मृत व्यक्तियों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए हैं। वहीं, कुछ जीवित व्यक्तियों के नाम हटाने का प्रयास किए जाने का भी आरोप है। ग्रामीणों ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पर सत्यापन और नाम हटाने की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूर्व प्रधान जमीर अहमद, हकीक, ब्रह्मानंद मिश्रा और प्रभाकर सहित अन्य ग्रामवासियों ने सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत दिनेश पाठक को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराए जाते हैं, तो निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संभव नहीं होंगे। उन्होंने प्रशासन से सूची की दोबारा जांच कर सभी अपात्र नामों को तत्काल हटाने की मांग की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करता है। शिकायत सौंपते समय गिरजेश दुबे, प्रभाकर मिश्र, मोहम्मद हकीक, ब्रह्मानंद मिश्र, प्रधान दीपनारायण गौड़ और पूर्व प्रधान जमीर अहमद सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  कुआनो नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला:भवानीगंज के कारेखूंट घाट का मामला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Advertisement