श्रावस्ती में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर:मल्हीपुर क्षेत्र में हुआ हादसा, मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर

9
Advertisement

श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा भट्ठा कुटी के पास सड़क पर हुआ। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक खेत में जा गिरी और कंटीले तार से टकरा गई। घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय सुभाष चंद्र यादव के रूप में हुई है, जो जगत राम यादव के पुत्र और ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा मनकौरा के निवासी हैं। बताया गया कि सुभाष अपने ससुराल हरदत्त नगर गिरट से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल सुभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मल्हीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा उपायों और निगरानी को बढ़ाने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  चिरैयाटांड़ पावर हाउस में बिजली आपूर्ति बाधित: उपभोक्ता परेशान, अंधेरे में रहने को मजबूर; प्रशासन से लगाई गुहार - Siraula(Motipur) News
Advertisement