बरमभारी ग्राम प्रधान प्रत्याशी निहाल खां:क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा में, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाना

6
Advertisement

उतरौला विकास खंड की ग्राम पंचायत बरमभारी से निहाल खां आगामी ग्राम प्रधान चुनाव के संभावित प्रत्याशी के रूप में चर्चा में हैं। वे लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं और ग्रामीणों के सुख-दुख में सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे हैं। निहाल खां का कहना है कि ग्राम पंचायत का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब शासन की योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए बताया कि गांव में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना, पेयजल की समुचित व्यवस्था, जर्जर सड़कों का निर्माण और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाना और गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना उनकी मुख्य कार्ययोजना में शामिल है। उन्होंने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर भी जोर दिया। निहाल खां ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत में होने वाले प्रत्येक विकास कार्य में पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सभा की बैठकों को नियमित कर ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उनका मानना है कि यदि जनता का विश्वास और समर्थन मिला तो बरमभारी ग्राम पंचायत को विकास की नई दिशा दी जाएगी और गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: पयागपुर ब्लॉक की सोहरियावां पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Payagpur News
Advertisement