श्रावस्ती पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी 3 जनवरी 2026 को इकौना थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव से की गई। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशों पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम ने अभियुक्त जान्हू प्रसाद पुत्र अमरेश को गिरफ्तार किया। जान्हू प्रसाद बनियन पुरवा, मनोहरापुर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती का निवासी है। बरामदगी के आधार पर, इकौना थाने में जान्हू प्रसाद के खिलाफ मु0अ0सं0 04/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी परमानंद तिवारी, उपनिरीक्षक रामसजीवन निषाद (चौकी प्रभारी सेमरी तरहर), मुख्य आरक्षी राजकमल यादव और आरक्षी हरिश्याम यादव शामिल थे।









































