बस्ती जिले में एक तेज रफ्तार निजी एम्बुलेंस ने शनिवार ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक ई-रिक्शा चालक की पहचान धरम नगर निवासी अजीत गुप्ता के रूप में हुई है। अजीत एक सवारी को मनकापुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तभी यह सड़क हादसा हुआ। यह दुर्घटना सिकंदरपुर मसकनवा मार्ग पर बाबागंज के मल्लईहा गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर परशुरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सवारी को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद निजी एम्बुलेंस से शराब की बोतलें मिली हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































