श्रावस्ती पुलिस ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई:सड़क किनारे से अवैध ठेले और वाहन हटाए, दुकानदारों को सख्त हिदायत

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने सड़क यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 3 जनवरी 2026 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत कुमार पासवान ने थाना इकौना पुलिस के साथ कस्बा इकौना में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े अवैध ठेले, वाहन और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा अतिक्रमण न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी यातायात व्यवस्था और शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आवागमन में होने वाली असुविधा को दूर करना और यातायात को सुचारु रूप से संचालित करना है।

यहां भी पढ़े:  टांडा पुल पर कचरा डालकर रास्ता बंद:मरम्मत के कारण उत्तरी हिस्से पर लगा भारी जाम
Advertisement