शादाब का शव गांव पहुंचा, परिजनों ने अंतिम संस्कार किया: नवाबगंज में पुलिस पर लगाया आरोप, प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर माने – Nawabganj(Bahraich) News

10
Advertisement

बहराइच के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बनकुरी गांव में एक हत्या के मामले में मृतक शादाब के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के हिसाब से मुकदमा न लिखने पर परिजन शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के समझाने बुझाने परिजन अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा दी गई तहरीर के हिसाब से मुकदमा नहीं लिखा गया जिसको लेकर पुलिस द्वारामुकदमे में तीन लोगों को आरोपी बनाने की बात कही इस बात को मानते हुए परिजनों ने मृतक शादाब का अंतिम संस्कार देर रात 9 बजे कर दिया। शुक्रवार दोपहर बाद पुरानी रंजिश के चलते शादाब की उसके साले ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बहराइच भेज दिया था।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 5 वारंटी को किया गिरफ्तार:सिरसिया थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
Advertisement