होमगार्ड जवान की ड्यूटी से लौटते समय मौत:रूधौली में ठंड लगने से बाइक से गिरने से हादसा, होमगार्ड कंपनी कमांडर मौके पर पहुंचे

8
Advertisement

रूधौली थाना क्षेत्र के सेहुड़ी निवासी 35 वर्षीय होमगार्ड जवान रामभूषण चतुर्वेदी की ड्यूटी से लौटते समय मौत हो गई। शनिवार शाम बस्ती-बांसी मार्ग पर विशुनपुरवा चौराहे के पास ठंड लगने से वह अपनी बाइक से गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। रामभूषण चतुर्वेदी बस्ती यातायात विभाग में कार्यरत थे। वह शनिवार को लगभग पांच बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विशुनपुरवा चौराहे के पास अचानक ठंड लगने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर पड़े। परिजनों ने बताया कि रामभूषण चतुर्वेदी की मौत ठंड लगने से हुई है। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक होमगार्ड अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके परिवार में पत्नी सीमा चतुर्वेदी, मां विन्दा देवी, दो बेटियां अनन्या (13) और अनिका (8) तथा एक पुत्र अनिकेत (11) हैं, जो सभी नाबालिग हैं। रामभूषण के बड़े भाई वृजभूषण और श्याम भूषण तथा पिता योगेन्द्र प्रसाद का भी रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी उनकी मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है। होमगार्ड कंपनी कमांडर संजय चौधरी और अन्य होमगार्ड टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने होमगार्ड विभाग को घटना की सूचना दे दी है।

यहां भी पढ़े:  नौतनवा में छह माह से चोरी-छिनैती बढ़े: स्थानांतरित सिपाही पर वसूली जारी रखने का आरोप, थानाध्यक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह किया खारिज - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement