श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनीपुर नेशनल हाईवे-730 पर शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। मुन्नी ढाबा के पास बुरादे जैसे सामान से लदा एक ट्रक अचानक पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार और ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक के अचानक कट मारने के कारण हुआ। बुरादा लदे ट्रक के चालक ने गन्ना लदे ट्रक से बचने का प्रयास किया, जिससे उसका वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद गन्ना लदा ट्रक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बुरादा लदा ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ट्रक चालक मोहम्मद काजिम को मामूली चोटें आईं, जिनका स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि चालक की हालत अब स्थिर है। चालक मोहम्मद काजिम ने बताया कि वह बलरामपुर से लोडिंग कर काशीपुर की ओर जा रहा था, तभी मुन्नी ढाबा के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दी गई है। हाईवे पर यातायात सुचारु करने के लिए पलटे हुए ट्रक को हटाने के लिए जेसीबी जैसी मशीनें बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।









































