बड़े बन बांसी रोड पर एक गिट्टी लदा ट्रक पिछले पांच दिनों से खराब पड़ा है। यह ट्रक बड़े वन पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर आगे सड़क के बीच में खड़ा है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़क के बीच में खराब ट्रक खड़ा होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है, खासकर रात के समय जब शीत लहर और कम दृश्यता होती है। स्थानीय राहगीरों, जिनमें सुशील चौधरी और लक्ष्मण चौधरी शामिल हैं, ने बताया कि इस समस्या पर किसी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रक को सड़क से हटाने या किनारे करने की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।









































