ठूठीबारी में सिनेमा हॉल के पास से बाइक चोरी: पीड़ित ने दी तहरीर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस – Bakuldiha(Nichlaul) News

7
Advertisement

ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बा ठूठीबारी स्थित सिनेमा हॉल के पास से एक बाइक चोरी हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे हुई। अज्ञात चोरों ने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चुरा ली, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित राज विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक एक फोटो व फोटोकॉपी की दुकान के सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे, तो बाइक मौके से गायब मिली। आसपास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में, पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए। यह मोटरसाइकिल पीड़ित की माता श्रीमती अनिता देवी पत्नी नंदलाल विश्वकर्मा के नाम पर पंजीकृत है। राज विश्वकर्मा ने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने ठूठीबारी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने जानकारी दी कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक घायल: लूटी गई बाइक के साथ नेपाल भागने की फिराक में था - Bahraich News
Advertisement